गंगापार, जुलाई 16 -- विकास खंड जसरा के राजकीय पशु चिकित्सालय जसरा में गलाघोंटू रोग का टीकाकरण जोरों के साथ गांव गांव में किया जा रहा है। जसरा के अलावा चिल्ला गौहानी व जारी में भी टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी अस्पतालों को मिलाकर लगभग बीस हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। राजकीय पशु चिकित्सालय जसरा के पशु चिकित्सक डा एसबी सिंह ने बताया कि गलाघोंटू रोग में टीकाकरण ही उसका बचाव है। यह एक जीवाणु जनित बीमारी है। जिसमें पशु को शुरू में 105 से 106 डिग्री बुखार हुआ करता है। बुखार के साथ पशुओं को लार गिरने लगता है। जानवर चारा खाना बंद कर देता है। पशुओं के गले में सूजन हो जाता है तथा श्वसन क्रिया बाधित होने पर जानवरों की मौत भी हो जाती है। डा सिंह ने क्षेत्र के पशु पालकों से अनुरोध किया है कि जब भी कोई टीकाकरण कर्ता/ पैरावेट्स/मैत्री आप...