सीवान, जुलाई 21 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सरकारी आदेश पर पिछले जिले में कृषि विभाग हर खेत तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से ही सर्वे का काम हुआ। कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे सर्वे में यह सामने आयी है कि जहां पर नहर है वहां भी सिंचाई की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। ढलाई के बाद भी नहरों में खर-पतवार भरे पड़े हैं। कई जगह तो क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं। अनेक जगह यह विलुप्त स्थिति में है। कुछ यहीं हाल सरकारी नलकूपों की भी है। कहने के लिए कुछ जगहों पर चालू हालत में है। किसानों को निजी पम्पसेट के सहारे खेत की सिंचाई करनी पड़ रही है। इसमें 40 फीसदी हिस्सा ऐसा है जहां मौसम के अनुकूल ही खेती करनी पड़ती है। इन क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना चुनौती भरा कदम होगा। 35 फीसदी हिस्से में नलकूप व नहर एक अनुमान के मुताबित जिले के करीब 35 फीसदी हिस्से मे...