भभुआ, मई 14 -- श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने सोनांव में श्रीमद् भागवत कथा का कराया श्रवण महिला-पुरुष भक्तों ने बहुअरा सरोवर से जलभरी यात्रा निकाल पहुंचे सोनांव (पेज चार की फ्लायर खबर) चांद, एक संवाददाता। चैनपुर-चांद की सीमा सोनांव में जलभरी यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा बुधवार से शुरू हुई। इसके पहले पूज्य संत श्री जीयर स्वामी के सानिध्य में जलभरी यात्रा हुई, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष भक्तों ने भाग लिया। श्रद्धालु बहुअरा सरोवर से कलश में जल लेकर यज्ञ मंडप पहुंचें। विद्धानों के यज्ञ मंडप में प्रवेश के साथ पूजा प्रारंभ हुई। बुधवार की सुबह पूज्य संत श्री जीयर स्वामी द्वारा लक्ष्मी नारायण भगवान की आरती की गई। आरती के बाद जुटे भक्तों के बीच चरणामृत वितरित किया गया। कथा श्रवण कराते हुए स्वामी ने कहा कि जिसका ...