प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास खंड मानधाता की भदोही ग्राम पंचायत में पंचायत राज विभाग की ओर से सम्मान समारोह हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। प्रशासन की ओर से इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया गया। भदोही गांव के पंचायत भवन पर आयोजित महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शामिल डीएम शिव सहाय अवस्थी ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। नारी में जो शक्ति है वह असंभव को भी संभव कर सकती हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने कहा कि वोट के अधिकार की मांग से शुरू हुआ संघर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में परिवर्तित हो ...