हल्द्वानी, अगस्त 10 -- हल्द्वानी। गौलापार में मासूम की नृशंस हत्या के बाद वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर राजफाश तो कर दिया, लेकिन इसके साथ की कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। आरोपी के शिकंजे में होने और मौके पर डॉग स्क्वॉड समेत आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के बावजूद शव के अंगों की बरामदगी आरोपी के राज उगलने के बाद ही की जा सकी। शनिवार को जिस जगह से पुलिस ने दफनाए गए मासूम के सिर और हाथ के अंगों को बरामद किया, वहीं पर पुलिस का पांच दिन तक लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने राज उगले तो पुलिस के लिए बरामदगी में आसानी हुई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और उसने खुद फावड़ा चलाकर दफनाया गया सिर और हाथ गड्ढे में दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने अंगों को कब्जे में...