ट्रांस हिंडन, अप्रैल 15 -- फरियाद लेकर पहुंची महिला को चौकी प्रभारी के धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो टीला मोड़ थाने की सिकंदरपुर चौकी का बताया गया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने सिकंदरपुर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच भी की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।महिला से दरोगा की तू-तू, मैं-मैं वायरल वीडियो 1:54 मिनट का है। इसमें दारोगा कह रहे हैं कि क्या कार्रवाई करें,ज्यादा कानूनची बन रही है। कार्रवाई बता मुझे,क्या करें हम। महिला कहती है कि हम आराम से बात कर रहे हैं। दारोगा कहते हैं कि हम आराम से बात कर रहे हैं,तुझे समझ ही नहीं आ रही है। ज्यादा बोले जा रही है। दारोगा इस बीच आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। तेरी जुबान जेल भिजवाएगी...