भभुआ, जनवरी 3 -- रणविजय चौक पर बस, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से बाधित रहता है आवागमन स्थानीय दुकानदारों ने यातायात पुलिस व नगर परिषद से की स्थायी समाधान कराने की मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में जगह-जगह सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को बैठाने और गंतव्य स्थानों से लाकर उतारने की प्रवृत्ति अब आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। जैसे ही कोई वाहन सड़क पर रूकता है, चंद सेकंड में उसके पीछे वाहनों की कतार लग जाती है और देखते ही देखते जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसा ही नजारा शनिवार को वन विभाग कार्यालय के पास स्थित रणविजय चौक पर देखने को मिला। यह संवाददाता संवाद संकलन के लिए गया तो देखा कि एक बस को सड़क पर खड़ी कर उसका चालक और कंडक्टर यात्रियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इससे सड़क पर खाली जगह कम हो गई और बस के आगे-पीछे...