कोडरमा, दिसम्बर 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि झुमरी तिलैया नगर परिषद चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे स्थानीय मुद्दे भी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगे हैं। संभावित प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 की, जो शहर का सबसे व्यस्ततम और व्यावसायिक इलाका माना जाता है। वार्ड संख्या 10 के अंतर्गत राजगढ़िया रोड, नन्हकू स्कूल गली, पूर्णिमा टॉकीज होते हुए झंडा चौक तक का क्षेत्र आता है। यह इलाका मुख्य बाजार क्षेत्र भी है, जहां दर्जनों की संख्या में चिकित्सक, अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं पैथोलॉजिकल लैब संचालित हैं। इसी कारण यहां दिनभर लोगों की आवाजाही अत्यधिक रहती है। हालांकि क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई होती है, लेकिन मेडिकल वेस्टेज यहां की ...