भभुआ, मई 6 -- आंधी या तेज हवा बहने पर सड़क पर कचरा आने से होती है परेशानी धूल के उड़ने से राहगीरों व बाइक चालकों को होती है ज्यादा दिक्कत (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद के कर्मियों द्वारा जहां-तहां कचरा फेंकने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। जब आंधी आती है या हवा तेज चलती है, तब कचरे के ढेर से कागज, प्लास्टिक, गत्ता आदि उड़कर सड़कों पर आने लगते हैं। धूल भी खूब उड़ती है। इससे न सिर्फ राहगीरों बल्कि बाइक चालकों व उसपर बैठे लोगों को परेशानी होती है। आंख में धूल पड़ जाने से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। सुवरा नदी के पास स्थित कल्याण छात्रावास के छात्रों का कहना है कि तेज हवा के कारण कचरा से कागज, प्लास्टिक, गत्ता आदि उड़कर हॉस्टल के कैंपस तक में चला आता है। जब बारिश होती है और धूप निकलती है तब उसकी दुर्गंध उन्हें परेशान करती ...