पाकुड़, अक्टूबर 9 -- महेशपुर। एक संवाददाता शहरग्राम पंचायत में गुरुवार को जलसहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का बैठक किया गया। जिसमें शहरग्राम पंचायत की मुखिया सुजाता हेम्ब्रम भी उपस्थित थी। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बंद चापाकल का मरम्मत कराया जाएगा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कचरा मुक्त बनाने को लेकर विभिन्न अवयवों का निर्माण किया जाएगा। जैसे नाडे, सोखता गड्ढा, कंपोस्ट पिट, भस्मक इत्यादि। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव में अगर कोई भी इधर-उधर कचरा फेंकते हुए देखा गया तो उन्हें 100 रुपए आर्थिक दंड देना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...