भभुआ, अप्रैल 15 -- एकता चौक पर पुलिस की सख्ती के बाद सब्जी मंडी रोड के मोड़ व एसबीआई के आसपास खड़ा कर रहे हैं ऑटो और ई-रिक्शा परिवहन विभाग द्वारा शहर में अभियान चलाकर अक्सर काटा जाता है चलान नाबालिग चालक भी बिना लाइसेंस के बेखौफ होकर चला रहे हैं छोटे वाहन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में जहां-तहां की सड़क पर ऑटो और ई-रिक्शा को खड़ा कर यात्रियों को बैठाने व उतारे जाने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इससे अन्य वाहनों का परिचालन व राहगीरों का आवागमन प्रभावित हो जाता है। पैदल चलनेवाले लोग तो दाएं-बाएं होकर या डिवाइडर से होकर आगे निकल जाते हैं, पर चालक अपने वाहन के साथ जाम हटने का इंतजार करते हैं। हालांकि सब्जी मंडी मोड़ के पास भी पुलिस रहती है। पहले एकता चौक के पास ऑटो व ई-रिक्शा खड़ा करते थे। लेकिन, पुलिस की सख्ती ...