पाकुड़, फरवरी 15 -- पाकुड़। शहर में जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रही है, उसके बावजूद शहर के मुख्य सड़क पर जाम की समस्या प्रतिदिन ई-रिक्शा के कारण शहर में अधिक जाम लग रहा है। चालक जहां-तहां ई-रिक्शा को खड़ी कर यात्री को चढ़ाते व उतारते रहते है। शुक्रवार को शहर के रेलवे फाटक के पास जाम की समस्या बनी थी। जाम लगने से आवागमन करना काफी मुश्किल हुआ। शहर के खुदी राम बोस चौक से अंडर पास बलिहारपुर चौक पर रहने वाले लोगों को रोज जाम से दो चार होना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सड़क की कम चौड़ीकरण होने के कारण जाम की स्थिति होना और दूसरी तरफ सड़क किनारे सब्जी मार्केट का लगना, सड़क के दोनो तरफ टोटो का खड़ा होना, स्कूल के समय पर गिट्टी व बालू लदे ट्रैक्टर का आवागमन, ट्रेनों से उतरने व...