बरेली, जुलाई 15 -- जल जीवन मिशन की सोमवार को डीएम ने समीक्षा की। डीएम ने जल निगम के अधिकारियों को जिन गांव में जल जीवन मिशन का काम पूरा हो गया है उनकी सूची मुहैया कराने के निर्देश दिए। ताकि अधिकारियों से जांच कराई जा सके। तीन दिन पहले दिशा की मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न करने का मामला उठाया था। जल निगम को फर्जी आंकड़ेबाजी करने वाला बताया था। जनप्रतिनिधियों ने गांव में खोदी गईं सड़कों की मरम्मत में हीलाहवाली पर ऐतराज जताया था। सोमवार को डीएम ने जीवन मिशन की समीक्षा की ओवरहेड टैंक से गांवों पानी की आपूर्ति पर फोकस करने को कहा। ओवरहेड टैंक के निर्माण में तेजी लाने को कहा। जल निगम के मुताबिक 395 ओवरहेड टैंक का निर्माण पूरा हो चुका है। 15 ओवरहेड टैंक आपूर्ति के लिए तै...