अररिया, मई 19 -- भरगामा. ए.सं.। इसे अजब-गजब नहीं तो और क्या कहेंगे। जहां पुल की जरूरत है वहां नहीं बन रही है। जहां जरूरत नहीं है वहां बेवजह निर्माण हो रहा है। भरगामा प्रखंड के आदिरामपुर पंचायत के सुकेला अंतर्गत मंडल टोला में निर्माणाधीन सड़क पर बन रहे चार पुलों पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां एक किमी के भीतर ही चार पुलिये बन रहे हैं लेकिन यहां एक की ही जरूरत है बांकी तीन की नहीं। ये तीनो क्यों बन रही है यह समझ से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क का निर्माण कार्य करीब एक करोड़ दस लाख से कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिंदेश्वरी चौपाल हाउस से लेकर विमल शर्मा हाउस तक 0.750 किलोमीटर की सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, फारबिसगंज के कार्यपालक अभियंता के...