लखनऊ, जून 12 -- भारतीय रेल प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुलाकात की। उन्हें आगे कामयाबी के साथ नौकरी करने के लिए राज्यपाल ने गुरुमंत्र भी दिए। रेलवे के प्रशिक्षु अधिकारियों से उन्होंने भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क, उनकी सामाजिक-आर्थिक भूमिका व जनता की सेवा में रेल कर्मियों की जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। अधिकारियों ने उनसे कहा कि जहां कहीं भी गलत कार्य होते दिखें, वहां हस्तक्षेप जरूर करें। सुधार के लिए प्रयास करें और बिना किसी दबाव के सत्यनिष्ठा से कार्य करें। राज्यपाल ने कहा कि केवल प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन ही नहीं, बल्कि समाज की जमीनी समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में भी पहल करना एक सक्षम अधिकारी का कर्तव्य है। जनता के प्रति संवेद...