वरीय संवाददाता, नवम्बर 6 -- बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। सबसे ज्यादा 70.96% वोटिंग मुजफ्फरपुर में हुई। पिछले विधानसभा चुनावों तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंदूकें गरजा करती थीं, लेकिन आज माहौल और नजर सब कुछ बदला-बदला सा था। सबसे बड़ी बात है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वोटो की मानों बरसात हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग इन क्षेत्रों में दर्ज की गई है। 64.73 प्रतिशत वोटों के साथ मीनापुर विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिला की सभी 11 सीटों पर सबसे आगे है। वहीं दूसरे नंबर पर वोटिंग के मामले में भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र पारू रहा। पारु में 63.73 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बरूराज में भी 62.01% वोटिंग हुई है। साहिबगंज में 56.01% वोट पड़े हैं। औराई में भी 6 घंटे में तकरीबन 59% वोट पड़े हैं। इलाके के लोग बताते हैं कि पिछले विधानसभा चु...