देवघर, जुलाई 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में एक से चार जुलाई तक बाबा वैद्यनाथ क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। जिसका उदघाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े व विशिष्ट अतिथि देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा द्वारा खेल मैदान में संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि देवघर में क्रिकेट का अच्छा माहौल है। यहां पहले डीपीएल जैसे बड़े आयोजन हो चुके हैंऔर अब बाबा वैद्यनाथ ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। साथ ही भविष्य में और भी टेनिस बॉल का टूर्नामेंट होने जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को एक मंच मिल रहा है। खिलाड़ियों को सॉफ्ट बॉल क्रिकेट खेलने व अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की ...