नैनीताल, जुलाई 12 -- नैनीताल सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई है। सांसद ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर 108 सेवा की पुरानी हो चुकी एंबुलेंस की समीक्षा करने की जरूरत बताई है। उन्होंने जर्जर हो चुकी एंबुलेंस को बदलकर नई लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम वाली एंबुलेंस देने की जरूरत बताई।स्वास्थ्य सचिव को लिखी चिट्ठी भट्ट ने स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि आठ जून को जगमोहन जलाल निवासी बड़कोट धनियाकोट (नैनीताल) की आकस्मिक मृत्यु हो गई, जिसका मुख्य कारण 108 सेवा की अनुपलब्धता और समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाना बताया जा रहा है। बताया कि सुयालबाड़ी सीएचसी एंबुलेंस सेवाओं की कमी से जूझ रहा है। यहां पर एक एंबुलेंस की आवश्यकता है। पत्र में कहा कि कुछ समय पहले भी एक ऐसी ही घटन...