भभुआ, जुलाई 10 -- मुंडेश्वरी के समीप उमापुर गांव में स्थापित है सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर बोले विद्वान, 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग से तैया किया गया है बड़ा शिवलिंग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम के समीप उमापुर गांव है। इस गांव में सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर है, जहां एक बड़े शिवलिंग में छोटे-छोटे 1008 शिवलिंग हैं। विद्वान पंडित गिरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस एक ही शिवलिंग में 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग बने हैं। यहां पूजा-अर्चना करने से 1008 शिवलिंग की पूजा करने के बराबर फल मिलता है। इसे हजारिया शिवलिंग के नाम से भी जाना जाता है। उमापुर गांव के शिव भक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्गों द्वारा बताया जाता था कि यह शिवलिंग वर्षों पूर्व मैदान में स्थापित था, जहां अब मंदिर का निर्माण हो गया है। पुरातत्वविदों द...