देवघर, अक्टूबर 12 -- मधुपुर। मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को स्थानीय पथलचपटी आरामबाग रोड स्थित फातिमा गर्ल्स स्कूल में 2.95 करोड़ की लागत से छात्रावास और मरकज बरकाते अरशद मदरसा बडबाद में 2.25 करोड़ की लागत से छात्रावास निर्माण का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया। मौके पर मंत्री ने अपने संबोधन मे कहा कि मदरसा अच्छी तरह से चल रहा है यहां बच्चियां पढ़ रही हैं यह अच्छी बात है। कहते हैं कि लड़की पढ़ेगी तो सात जेनरेशन शिक्षित होगा। जहां कुरान की बात होती है वहां अपने आप बरकत होता है। इस मदरसा को पूर्व में बगैर मांगे 50 लाख की राशि दी थी। शिक्षकों को बेहत व्यवस्था के साथ अच्छी तरह पढ़ाने कहा। मदरसा संचालन में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि यहां जो कमियां हैं उसे दूर किया जाएगा। कम्प्यूटर तथा वर्ग 10 तक की पढ़ाई शुरू करने की योजना है। बड़बाद मदरसा ...