इंदौर, जून 10 -- सोनम रघुवंशी ने जिन मेघालय के शिलॉन्ग में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की थी,अब उसी शहर में उसके आज आधी रात तक पहुंचने की तैयारी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोनम आज आधी रात शिलॉन्हग पहुंचेगी। वैसे भी यह बता दें कि यह केस मेघालय पुलिस के अंडर ही आता है,इसमें इंदौर पुलिस केवल जो मदद होगी वो करेगी। मेघालय की कोर्ट में यह मामला चलेगा। वहीं इस केस का न्याय होगा। राजा रघुवंशी की मंगेतर और अब उसी की कातिल सोनम रघुवंशी अब मेघालय के शिलॉन्ग जाएगी। दरअसल,मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है,ऐसे में सूत्र बताते हैं कि अब मेघालय पुलिस सोनम को लेकर वहीं जा रही है। इसके अलावा राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने एनडीटीवी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैं सोनम से पूछूंगी कि उस दिन राजा के साथ क्या ह...