औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर मतदान हुआ। केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में किसी तरह का हंगामा या गड़बड़ी नहीं हुई। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। देव प्रखंड अंतर्गत आने वाले ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बल चौकस थे। मतदान केंद्र के अलावा विभिन्न रास्तों पर एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ आदि जवान लगाए गए थे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होता हुआ दिखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बनुआ, खैरा, दुलारे, भंडारी, कंचनपुर, पड़रिया, अजब बीघा सटवट सहित कई गांव में नक्सलियों की पहुंच होती थी और इस इलाके में मतदान का प्रतिशत बढ़ता एक बड़ी चुनौती थी। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में न सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो रहा था बल्कि लोग भी उत्साह के साथ यहां शामि...