पटना, जनवरी 23 -- अगर जमकर प्रयास करें तो पत्थर भी सोना उगल सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है बिहार के रोहतास जिले में। यहां महादेवा गांव में 100 से ज्यादा किसानों ने मेहनत के बल पर बंजर जमीन पर खेती की क्रांति की इबारत लिख दी। जिस बंजर जमीन पर कभी घास नहीं उगती थी, वहां अब स्ट्रॉबेरी और तरबूज की खेती हो रही है। किसान अब प्रति एकड़ 1 से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सरकार से सहयोग मिलने के बाद महादेवा गांव के किसानों ने 150 एकड़ की बेकार पड़ी जंगली जमीन को खेती योग्य बना दिया। बिहार सरकार द्वारा 7 साल पहले शुरू की गई जल जीवन हरियाली योजना के तहत सहयोग लेकर यह कारनामा कर दिखाया। यहां के किसान आत्मनिर्भर होकर अब लाखों में कमाई कर रहे हैं। महादेवा गांव रोहतास जिले में जमुहार पंचायत के अंतर्गत आता है। यहां के किस...