मेरठ, जनवरी 20 -- आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत सोमवार को श्रीराम लीला मैदान में हिन्दू सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचार प्रमुख सुरेंद्र रहे। मुख्य वक्ता गौतम खट्टर व संत शाश्वतानन्द जी का बौद्धिक उपस्थित रहे। अध्यक्षता अनिल कुमार व संचालन साहिल-जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। सनातन संस्कृति की झलक दिखाते हुए गायक विक्रांत ठाकुर ने जोश जगाया। प्रख्यात कवि संजय सत्यम ने भी अपनी ओज की कविताओं से लोगों में ऊर्जा का संचार किया। नगर खंड प्रचारक उदय कुमार, नगर कारवाह अजय कुमार के सानिध्य में चले कार्यक्रम में वक्ताओं ने आज के समय में हिन्दू सम्मेलन क्यों किए जा रहे हैं इस विषय पर प्रकाश डाला। साथ ही संघ की 100 वर्षों की यात्रा का वर्णन किया। कहा कि जहां ओम का उच्चारण है वह समाज हिन्दू है। व...