रांची, नवम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य के कोई भी सरकारी और निजी ब्लड बैंक तत्काल प्रभाव से बिना इलाईजा टेस्ट की सुविधा के संचालित नहीं किए जाएं। सभी ब्लड बैंकों में फोर्थ जेनरेशन एलाईजा किट की अनिवार्यता रहेगी। जहां एलाईजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां इसकी व्यवस्था करायी जाय। एसीएस ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि राज्य के सभी निजी व सरकारी ब्लड बैंक नेशनल ब्लड पॉलिसी एवं नेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर ब्लड बैंक्स के तहत ही संचालित किए जाएं तथा संचालन को लेकर एसओपी में भी इसे शामिल किया जाए। इन मानको को पूरा नहीं करने वाले ब्लड बैंकों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। जहां सरकारी ब्लड बैंकों को मानकों के अनुरुप संचालित नहीं किया ज...