बलिया, मई 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने उन गांवों की चकबंदी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, जहां प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए टीम गठित कर अंतिम अभिलेख तैयार कराने को कहा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत पूर, वाजिदपुर, दलनछपरा, रामपुर चिट, सिसोटार आदि का चकबंदी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा। डीएम ने कहा कि चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों में चौपाल लगाकर चकबंदी से संबंधित शिकायतों/समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया जाय। कब्जा परिवर्तन का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करा लेने को कहा। कहा कि ऐसे ग्राम, जिनके अंतिम अभिलेख बनाए ...