भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सुल्तानगंज-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग किनारे अवस्थित जहांगीरा में मां काली मंदिर में लोगों की काफी भीड़ जुटती है। कहते हैं मां यहां जागृत रूप में रहती है। मंदिर भक्तों के श्रद्धा, आस्था और विश्वास का केंद्र है। भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर बलि और चढ़ावा चढ़ाते हैं। काली पूजा को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। कलाकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मंदिर की पूजा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शक्ति पिंड की स्थापना वर्ष 1880 में रोशन लाल के द्वारा हुई थी। मसोमात चमेली देवी के जमीन पर काली मंदिर की स्थापना की गई है। भक्त बताते हैं कि सच्चे मन से मांगी गयी मनोकामना यहां मां काली पूरी करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...