बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। जिले में इलेक्ट्रिक रोडवेज बसों के संचालन की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जहांगीराबाद में सैटेलाइट इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन के लिए 1600 वर्ग मीटर जगह चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। परिवहन निगम के एआरएम परमानंद सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के सुचारु संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जहांगीराबाद को सैटेलाइट चार्जिंग स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। तैयार प्रस्ताव को जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलते ही चार्जिंग स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिले में ई-बसों के संचालन को लेकर चरणबद्ध तरीके से तैयारियां की जा...