बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- जहांगीराबाद में ई रिक्शा चालक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें ई रिक्शा चालक ने सीट पर तिरंगा रखा हुआ था और उसके ऊपर वह बैठा था। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लोगों ने ई रिक्शा चालक को रोककर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान न करने की नसीहत देते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि जहांगीराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी बाबू पुत्र शकूर के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...