बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- जहांगीराबाद में श्रीजनता आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार की रात एकादशी पर्व पर नगर का बरसों पुराना एकादशी मेला धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र की परंपरा निभाने के लिए निकाली गई महाकाली की शोभा यात्रा की एक झलक पाने को लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। एकादशी मेले का शुभारंभ उद्यमी व व्यापारी नेता सोनू पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर व मां काली की आरती उतारकर किया। जय हो-जय हो के बीच महाकाली का स्वरूप बने लव शर्मा ने अपनी कला का अदभुत प्रर्दशन करते हुए जनसैलाब को झूमने पर विवश कर दिया। काली की शोभायात्रा को भव्य एवं विशाल बनाने के लिए कमैटी द्वारा पूरे नगर को बिजली से जगमग किया गया। वही दूरदराज से आऐ बैंडों व झांकियों ने भी अपना उम्दा प्रर्दशन कर मेले की भव्यता को अपना रूप प्रदान किया। रामलीला कमेटी के अ...