बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद स्थित कृषक भारती सेवा केंद्र पर अव्यवस्था को लेकर किसानों ने नाराज़गी जाहिर की। किसानों का आरोप है कि केंद्र पर पहले से नोटिस चस्पा था कि खाद वितरण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी दुकान नहीं खोली गई। करीब एक घंटे देरी से खाद वितरण हुआ। जिससे किसान भड़क गए और रोष प्रकट किया। किसानों का कहना है कि जब सरकारी समय सुबह 10 बजे तय है, तो केंद्र समय से क्यों नहीं खोला जा रहा। इस लापरवाही के कारण किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। किसान गप्पी पंडित, मुकेश कुमार, कौशल शर्मा, मोनू शर्मा, यासीन खान ने बताया कि देरी से केंद्र खोला गया है और मनमानी की जा रही है। किसानों ने अधिकारियों से समय से खाद वितरण कराने की मांग की है। इस संबंध में केंद्र संचालक योगेंद्र यादव ने बताया...