बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- बुलंदशहर। संवाददाता। जहांगीराबाद में प्रथम सिख गुरु, गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आयोजित किया गया, जिसका समापन विशेष भजन-कीर्तन और अरदास के साथ हुआ। गुरुद्वारा परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। संगत ने गुरु के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, सोहन सिंह, गुरमेल सिंह, विचित्र सिंह, अवतार सिंह, कमलजीत सिंह, सतनाम सिंह, हरमंदीर सिंह, हरविंदर कौर, रंजीत कौर और मंजीत कौर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...