बुलंदशहर, जून 27 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर किशोरी और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने दर्ज कराया है। बताया है कि उनकी बेटी रात में घर से चली गई। पीड़ित ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। दूसरा मामला जहांगीराबाद निवासी 19 वर्षीय युवती के पिता ने दर्ज कराया है। जिसमें क्षेत्र के गांव नगला करन निवासी अंशुल पर उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि युवती और किशोरी की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...