बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- जहांगीराबाद में एक साथ कई उपभोक्ताओं के मोबाइल बंद हो गए। दावा है कि उनके मोबाइल से डाटा भी चोरी हो गया। मोबाइल उपभोक्ताओं ने स्कैम होने की आशंका जताई है। शिकायतकर्ता विनय, कृष्णा, शिवा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने जहांगीराबाद स्थित एक मोबाइल पॉइंट से मोबाइल खरीदे थे। यह मोबाइल अचानक एक साथ बंद हो गए। दोबारा फोन ऑन करने पर पाया गया कि मोबाइल में वीडियो, फोटो और मुख्य कागज जैसा डाटा गायब हो चुका था। आरोप है कि इसकी शिकायत मोबाइल पॉइंट के मालिक से की तो उनके भतीजे ने धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया। मोबाइल उपभोक्ताओं को अब स्कैम होने का डर सता रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...