बुलंदशहर, जुलाई 27 -- जहांगीराबाद मंडी के व्यापारी के साथ हरियाणा के करनाल की फर्म द्वारा 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्म के मालिक ने सात ट्रक धान खरीदने के बाद व्यापारी का भुगतान नहीं किया और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जहांगीराबाद मंडी की फर्म नरेश चंद एंड को. के मालिक नरेश लोधी ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह वर्षों से जहांगीराबाद मंडी में धान की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करता है। पीड़ित द्वारा 28 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक सात गाड़ियों के माध्यम से 72,99,918 रुपये मूल्य का धान हरियाणा के करनाल स्थित मिल को भेजा था। इसके अतिरिक्त गाड़ियों के भाड़े का भी 1,01,300 रुपये का भुगतान बकाया था। मिल पर वर्तमान में उसका 74 लाख एक हजार दो स...