बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद में सड़क किनारे अतिक्रमण और पुलिस की सुस्ती के चलते आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को नगर के नेहरू तिराहे पर भीषण जाम लग गया। जिसमें काफी देर तक सैकड़ो वाहन फंसे रहे। गर्मी में जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर के अनूपशहर अड्डे स्थित नेहरू तिराहे से लेकर अनाज मंडी तक सड़क किनारे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सड़क के किनारे ट्रक भी खड़े किए जा रहे है। स्थानीय निवासी शिवकुमार गर्ग, प्रवीण, मोहित गर्ग, आशीष का कहना है कि तिराहे पर तैनात पुलिस पिकेट की सुस्ती के चलते अहार बाईपास और नेहरू तिराहे आए दिन जाम लग जाता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को नेहरू तिराहे पर कई बार जाम की स्थिति बन गई। सैकड़ो वहां काफी देर तक जा...