बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- जहांगीराबाद में कुतबे आलम हजरत बाबा बेफिक्र साहब के सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर महफिले ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। रात्रि करीब 2:00 बजे तक कार्यक्रम चला। कार्यक्रम की अध्यक्षता बदायूं से आए सैयद सूफी शमशाद हुसैन साबरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मियां सकलेन जिलानी सजदा नशीन दरगाह, सैयद सूफी शमशाद, हुसैन साबरी, शेख रईस अहमद, इकबाल पठान ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मियां सकलेन जिलानी, युसूफ अंसारी और समस्त उर्स कमेटी के द्वारा किया गया। नखत अमरोही ने ग़ज़ल पढ़ी, मेज पर एक गुलाब छोड़ गया, मेरे खत का जवाब छोड़ गया। फहीम कमलापुरी, खुर्शीद हैदर, इफ्तेखर सागर, इरशाद अंजुम, अशोक ने शायरी और गजल पढ़ी। युसूफ अंसारी, डॉक्टर निजामी शाहिद राही रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...