बाराबंकी, नवम्बर 21 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत टोबेको फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट एंड प्रोटेक्टिंग द हेल्थ ऑफ़ स्टूडेंट्स शीर्षक पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक मेजर जनरल विकास सैनी के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू का बढ़ता दुष्प्रभाव न केवल युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधक है। इसीलिए शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं को सही मार्गदर्शन दें। प्रियंका सचान ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है और एक स्व...