अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- जहांगीरगंज। जीजीआईसी तेंदुआईकला में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप यादव ने छात्राओं से कहा कि रास्ते से लेकर घर तक यदि कहीं भी कोई समस्याएं आएं तो हेल्पलाइन 1090 व 1076 पर फोन कर अपनी समस्याएं बताएं, पुलिस शीघ्रता से मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। वहीं हरिहरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीओ आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल और थानाध्यक्ष ने फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज जहांगीरगंज की छात्रा अंतिम और अंकिता को इंटरमीडिएट में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने पर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...