बांदा, जून 18 -- बांदा। संवाददाता अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी को मारा पीटा गया। इसके बाद उसे जहर खिला दिया गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। यह तहरीर देते हुए मृतका के पिता ने दामाद और उसके घरवालों के खिलाफ पैलानी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद फतेहपुर में ललौली के छीट का पुरवा निवासी छेद्दा निषाद ने बेटी सोनम की शादी पैलानी के मड़ौली गांव निवासी तेज बहादुर पुत्र रामदुलारे निषाद उर्फ दुल्ला के साथ दो वर्ष पूर्व की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही सोनम का पति व सास सियापति, ननद सुभद्रा, जेठ सन्तराम तथा ससुर रामदुलारे निषाद उर्फ दुल्ला अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर सभी लोगों ने एकराय होकर आठ जून को बेटी को मारा पीटा। फोनकर बेटी ने इसकी सूचना दी। ठीक दूसरे दिन बेटी को जहर खिला दिया। जब हालत ...