मऊ, जुलाई 21 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के औसतपुर वार्ड में विगत छह अप्रैल शाम विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला था। इस मामले में मृतका का विसरा जांच में जहर से मौत की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। सोमवार सुबह घटना में वांछित पति परवेज अहमद और सास जमीला को उनके घर से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। विगत छह अप्रैल की शाम चिरैयाकोट नगर के औसतपुर वार्ड निवासनी 25 वर्षीया तप्तिशान उर्फ शालू पत्नी परवेज का शव टिनशेड के कमरे में लगे पाइप से दुपट्टे के फंदे में लटकता मिला था। इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पिता मुहम्मद कमालुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव जांच के लिए भेजा था, जहां मौत संदिग्ध होने के चलते विसरा जांच के लिए वाराणसी लैब भेजा गया था, जहां से जांच के बाद जहर से मौत की रिपोर्ट आने प...