नई दिल्ली, जून 27 -- कर्नाटक के हुग्याम इलाके में एक साथ पांच बाघों की मौत के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। शुक्रवार का जंगल में एक गाय का शव पाया गया है। आशंका है कि गाय को जहर दे दिया गया था। इसके बाद उसके पूरे शरीर में जहर फैल गया जिसे खाने के बाद बाघिन और उसके चार शावकों की मौत हो गई। बता दें कि गुरुवार को पांचों टाइगर के शव महदेश्वरा हिल्स के हुग्याम वन क्षेत्र में पाए गए थे। एक अधिकारी ने बताया, या तो गाय को जंगल में छोड़ने से पहले ही जहर दे दिया गया था। नहीं तो मरी हुई गाय मिलने के बाद उसपर जहर छिड़क दिया गया है। जहरीली गाय खाने के बाद बाघों की मौत हो गई। कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांद्रे ने भी इस थ्योरी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। हर ऐंगल से जांच की जाएगी और अपराधियों...