नई दिल्ली, जनवरी 28 -- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित जी ने एलजी वीके सक्सेना को लेटर लिखकर 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम आतिशी के खिलाफ ऐक्शन की मांग की है। संदीप दीक्षित ने कहा है कि आप नेताओं ने यमुना में जहर वाली बात कहकर पैनिक फैलाया है। उन्होंने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संदीप दीक्षित ने एलजी वीके सक्सेना को लिखे लेटर में कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला और गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है कि दिल्ली की पानी में जहर मिला दिया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस बयान का दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी समर्थन दिया। दीक्षित ने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि 'जहर मिलाया गया है', वह प्रदूषण की बात नहीं कर रहे हैं। वह जानबूझकर जहर मिलाने की बात कर रहे हैं।' यह भी पढ़ें- कर दो के...