नई दिल्ली, जनवरी 29 -- यमुना में जहर मिलाए जाने का आरोप लगाने की वजह से 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया को चुनाव आयोग के सामने भी अपने दावे को लेकर सबूत पेश करना है। उनके जवाब और चुनाव आयोग के रुख पर भी नजरें टिकी हैं। हरियाणा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून की धारा 2 (d) और 54 के तहत एफआईआर करने को कहा गया है। भाजपा सरकार के मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली की जनता से झूठ बोला और पैनिक फैलाने की कोशिश की है। मंत्री ने कहा, '(केजरीवाल ने) इतना बड़ा आरोप हरियाणा सरकार पर लगाया है, कानूनी प्रक्रिया भी होगी। चुनाव आयोग ने भी उनसे ...