बरेली, जून 10 -- यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किला क्षेत्र की चावल मंडी में किसी ने बंदरों को जहरीला पदार्थ खिला दिया। पांच बंदर बेसुध हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ, इंस्पेक्टर किला और पीएफए रेस्क्यू पदाधिकारी बंदरों को आईवीआरआई ले गए। तब तक चार बंदरों की मौत हो चुकी थी। पांचवें ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांचों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएफए रेक्यू प्रभारी धीरज पाठक ने बताया कि किला चावल मंडी में बंदरों को जहर देकर मारा गया है। सूचना मिलते ही पीएफए की टीम मंडी पहुंच गई। इससे पहले वहां सीओ अजय कुमार और किला इंस्पेक्टर राजेश मौर्य फोर्स के साथ मौजूद थे। एक कारोबारी के गोदाम के नजदीक पानी वाले ड्रम के पास पांच बंदर पड़े थे। आनन-फानन में पुलिस के नेतृत्व में बंदरों को आईवीआ...