औरंगाबाद, मई 14 -- रफीगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला के द्वारा जहर का सेवन करने के साथ ही चार बच्चों को जहर देने की घटना की जांच पुलिस कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहर का सेवन करने के एक घंटे के भीतर तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत करीब एक बजे सदर अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी अपने चार बच्चों सूर्यमणि कुमारी, राधा कुमारी, शिवानी कुमारी और पुत्र रितेश कुमार के साथ रफीगंज स्टेशन पर पहुंची थी। उसने सबसे पहले चारों बच्चों को बोतल में घोलकर रखे गए जहर को पिला दिया। इसके बाद खुद भी उसे पी लिया। करीब 11 बजे उसने जहर का सेवन किया था और एक घंटे के भीतर तीन बच्चों सूर्यमणि, राधा और शिवानी की मौत हो गई। सोनिया देवी की मौत दोपहर करीब एक...