मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- चरथावल। जेठ के बेटे की धमकी से परेशान महिला जहरीला पदार्थ खाकर चरथावल थाने पहुंच गई। महिला की हालत देख अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि जोनिका पत्नी स्व. अमित पुरकाजी के तुगलकपुर कम्हेड़ा की रहने वाली है। उसकी शादी अकबरगढ़ में हुई थी। पति अमित की मौत के बाद जोनिका अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही है। जोनिका की बहन सुमन ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे परेशान करते आ रहे हैं। उसके जेठ का बेटा दो दिन पहले मायके आकर जोनिका के बेटे को जबरन अपने साथ ले गया और फोन पर धमकी भी दी थी। इससे परेशान होकर जोनिका बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर थाने पहुंच गई। पुलिस के अनुसार महिला की हालत में सुधार है। पुलिस ने मामले की ज...