धनबाद, मई 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गोविंदपुर डुमरियाटांड़ निवासी एक युवक ने एक मई को जहर पीकर जान देने की कोशिश की। घरवालों ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था। युवक ने अस्पताल से भाग कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक के पास स्थित एक तालाब के बगल की झाड़ी में जाकर फांसी लगा ली। गुरुवार को जब क्षेत्र में बदबू फैली तो झाड़ी में शव होने की जानकारी मिली। माना जा रहा है कि तीन मई को ही युवक ने झाड़ी में जाकर पेड़ के सहारे फांसी लगा ली थी। सोशल मीडिया से शव की पहचान गोविंदपुर डुमरियाटांड़ के विश्वकर्मा राय (24 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक के भाई संजय राय ने पुलिस को बताया कि विश्वकर्मा मानसिक रूप से बीमार था। अवसाद में आकर उसने जहर खा लिया था। वह नशे का भी आदी था। जहर खाने के बाद भाई को भर्ती कराया था। वह दो मई को अस्पताल से भाग गया था।...