बक्सर, दिसम्बर 6 -- पेज तीन के लिए ------ लगाया आरोप दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर खाने में जहर देने का आरोप पांच मार्च को हुई थी शादी, एसएफएल की टीम ने की जांच ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट महादेवगंज गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतका की मां द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोआ गांव निवासी शिवजी तुरहा की लड़की शांति कुमारी की शादी इसी साल 5 मार्च को गायघाट महादेवगंज निवासी प्रकाश तुरहा के साथ हुई थी। वह सात माह की गर्भवती हुई थी। नवविवाहित की मां संजू देवी जी द्वारा दर्ज कराई गई प...