गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गगहा इलाके में छह फरवरी को मिली 24 वर्षीय युवती की हत्या जहर देकर की गई थी। हत्या के बाद उसके शव के साथ बर्बरता हुई थी। सिर कूंचने और धारदार हथियार से प्रहार कर अर्धनग्न हाल में उसका शव फेंका गया था। घटना के बाद ही सबूत इस तरफ इशारा कर रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस से इसकी पुष्टि की है। मौत की सही जानकारी के लिए विसरा जांच को फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने शव के साथ बर्बरता की थी। गगहा पुलिस के मुताबिक, छह फरवरी को मिली युवती की लाश में डॉक्टरों ने जहर देकर उसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की है। शरीर मिले कई गंभीर चोट से मौत होना नहीं बताया है। शव फेंकते समय पहचान छिपाने के लिए बर्बरतापूर्वक उसका सिर कूंचा गया और हाथ भी...